✅ 📘 HSSC ग्रुप D MOCK TEST PART 2 ✅ 📘 HSSC ग्रुप D MOCK TEST आर.बी.डी. बुक प्रदीप सर VOL ll PART 2 🌐 https://hsscbykrsirji.blogspot.com/?m=1 📲 WhatsApp Channel: http://whatsapp.com/channel/0029VbAKuS5FSAsum9DtoS35 ओट्टू बाँध से आगे घग्गर नदी को किस नाम से जाना जाता है? (a) कौशल्या नदी (b) आपगा नदी (c) हकरा नदी ✅ (d) टॉस नदी (e) इनमें से कोई भी नहीं व्याख्या: ओट्टू बाँध के आगे इसे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है। 'द खालसा' की स्थापना किसने की? (a) गुरु नानक देव (b) गुरु गोबिंद सिंह ✅ (c) गुरु अंगद देव (d) गुरु तेग बहादुर (e) इनमें से कोई नहीं व्याख्या: खालसा पंथ की स्थापना 30 मार्च 1699 को गुरु गोबिंद सिंह जी ने की। आजादी के बाद सर्वप्रथम अलग हरियाणा की माँग किसने की? (a) हुकुम सिंह की 1947 (b) फते सिंह की 1948 (c) तारा सिंह की 1948 ✅ (d) तारा सिंह की 1949 (e) इनमें से कोई नहीं व्याख्या: पंजाबी नेता श्री तारा सिंह ने 1948 में अलग हरियाणा की माँग उठाई। हरियाणा का पहला हिंदी समाचार पत्र कौन सा था? (a) जैन प्रकाश 1883 (b) जैन प...
✅ हरियाणा ब्रांड एम्बेसडर प्रश्नोत्तर
📌 Index
📍 सभी प्रश्न
- सोनीपत जिले की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) शिवानी कपूर B) मनीषा पायल C) अनु कुमारी D) हिमांशी - 'स्पीड' पेट्रोल के लिए BPCL के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) संग्राम सिंह B) नीरज चोपड़ा C) ऋषभ पंत D) अमित सरोहा - हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) मानुषी छिल्लर B) साक्षी मलिक C) दीपा मलिक D) गौरी श्योरान - हरियाणा चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) साक्षी मलिक B) बाबा रामदेव C) मानुषी छिल्लर D) दीपा मलिक - 'हिलिंग हिमालय फाउंडेशन' के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) नीरज चोपड़ा B) योगेश्वर दत्त C) प्रदीप सांगवान D) संग्राम सिंह - हरियाणा की क्षेत्रीय बोली के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) बाबा रामदेव B) संग्राम सिंह C) नीरज चोपड़ा D) योगेश्वर दत्त - हरियाणा पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) संजय दत्त B) धर्मेंद्र व हेमामालिनी C) योगेश्वर दत्त D) अमिताभ बच्चन - हरियाणा के 'नशा छोड़ो अभियान' के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) योगेश्वर दत्त B) अमिताभ बच्चन C) बाबा रामदेव D) संजय दत्त - हरियाणा महिला व बाल विकास मंत्रालय की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) गौरी श्योरान B) साक्षी मलिक C) हिमांशी D) मानुषी छिल्लर - हरियाणा खेलों के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) योगेश्वर दत्त B) बजरंग पूनिया C) नीरज चोपड़ा D) रवि दहिया - रुचि सोया के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) योगेश्वर दत्त B) नीरज चोपड़ा C) ऋषभ पंत D) बजरंग पूनिया - स्टेज ऐप के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) नीरज चोपड़ा B) ऋषभ पंत C) संग्राम सिंह D) प्रदीप सांगवान - 'त्रि-क्षय मित्र' व 'टीबी मुक्त भारत अभियान' की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) मानुषी छिल्लर B) हिमांशी C) साक्षी मलिक D) दीपा मलिक - पंचकूला जिले की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) हिमांशी B) शिवानी कपूर C) मनीषा पायल D) अनु कुमारी - गुरुग्राम जिले के स्वच्छ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) संजय दत्त B) बाबा रामदेव C) शेखर गुरेरा D) अमिताभ बच्चन - फतेहाबाद जिले की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) मनीषा पायल B) अनु कुमारी C) हिमांशी D) शिवानी कपूर - 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) अनवी अग्रवाल B) शिवानी कपूर C) हिमांशी D) मनीषा पायल - हरियाणा आयुर्वेद के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) मनु भाकर B) बाबा रामदेव C) हेमामालिनी D) अमिताभ बच्चन - SIS की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) दीपा मलिक B) सविता पूनिया C) अनीता कुंडू D) मानुषी छिल्लर - सिरसा जिले की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) दीपक कुमार B) रवि दहिया C) सविता पूनिया D) बजरंग पूनिया - इंटरनेशनल वुमैन क्लब की ग्लोबल एम्बेसडर कौन हैं?
A) दीपा मलिक B) गौरी श्योरान C) परिणिती चोपड़ा D) मानुषी छिल्लर - हरियाणा संस्कृति की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) डॉ. नीना मल्होत्रा B) अनवी अग्रवाल C) शिवानी कपूर D) हेमामालिनी - 'मेरा पानी मेरी विरासत योजना' की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) अनवी अग्रवाल B) गौरी श्योरान C) मानुषी छिल्लर D) मणिका श्योकन्द - एडिडास इंडिया और यूनिसेफ इंडिया के 'अर्जेंट हेल्प कैंपेन' की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) मानुषी छिल्लर B) गौरी श्योरान C) मणिका श्योकन्द D) दीपा मलिक - टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) बजरंग पूनिया B) रवि दहिया C) ऋषभ पंत D) नीरज चोपड़ा - हरियाणा निर्वाचन आयोग के यूथ आइकॉन कौन हैं?
A) दीपा मलिक B) अमित सरोहा C) योगेश्वर दत्त D) नीरज चोपड़ा - हरियाणा राज्य के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) साक्षी मलिक B) बाबा रामदेव C) योगेश्वर दत्त D) दीपा मलिक - हरियाणा में एनीमिया फ्री अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) अनीता कुंडू B) दीपा मलिक C) गौरी श्योरान D) मानुषी छिल्लर - 'फिट इंडिया' मुहिम के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) नीरज चोपड़ा B) संग्राम सिंह C) प्रदीप सांगवान D) योगेश्वर दत्त - एवरेडी कंपनी के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) बाबा रामदेव B) नीरज चोपड़ा C) अमिताभ बच्चन D) संजय दत्त - चेचक व खसरा उन्मूलन अभियान के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) साक्षी मलिक व परिणिती चोपड़ा B) मनु भाकर व गौरी श्योरान C) रवि दहिया व दीपक कुमार D) धर्मेंद्र व हेमामालिनी - हरियाणा के 'टीबी फ्री मिशन' के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) धर्मेंद्र B) संजय दत्त C) अमिताभ बच्चन D) बाबा रामदेव - जिंदल स्टील के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
A) ऋषभ पंत B) योगेश्वर दत्त C) बजरंग पूनिया D) नीरज चोपड़ा
✅ Answer Key
1) C 2) B 3) B 4) D 5) C 6) D 7) B 8) C 9) B 10) C
11) D 12) C 13) D 14) B 15) C 16) A 17) A 18) B 19) C 20) C
21) D 22) D 23) A 24) C 25) D 26) D 27) D 28) C 29) D 30) B
31) B 32) D 33) D
📌 हमारे ऑफिशियल लिंक
- 📲 WhatsApp Channel (PDF के लिए): Join Now
- ▶️ YouTube Channel: Watch Here
- 🌐 Website: Visit Site
📚 HSSC BY KR SIRJI – #HSSC #CET #KrSirJi #FreeNotes #PDF #Revision #HaryanaGK
Comments
Post a Comment
👉 अपने सुझाव या प्रश्न नीचे लिखें। हम जल्दी reply करेंगे!
✅ कृपया मर्यादित भाषा में कमेंट करें।
✅ आपके कमेंट से हमें और बेहतर सामग्री बनाने की प्रेरणा मिलती है!