✅ RBD Book | HSSC CET प्रेक्टिस सेट्स | ये नाम ही विश्वास है
#haryanagk #hsscbykrsirji #hssc
📚 https://hsscbykrsirji.blogspot.com/?m=1
📲 http://whatsapp.com/channel/0029VbAKuS5FSAsum9DtoS35
Q.1
निम्न में से कौन सा एक राष्ट्रीय संस्थान हिसार, हरियाणा में अवस्थित है।
(a) केन्द्रीय मवेशी अनुसंधान संस्थान
(b) राष्ट्रीय पशु पोषण तथा दैहिकी संस्थान
(c) केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(d) केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
Q.2
विश्व की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल 1.5 किमी कंटेनर ट्रेन ने किन राज्यों के बीच उद्घाटन यात्रा की?
(a) मध्य प्रदेश – हरियाणा
(b) गुजरात – महाराष्ट्र
(c) पंजाब – महाराष्ट्र
(d) हरियाणा – राजस्थान
(e) पश्चिम बंगाल – पंजाब
Answer: हरियाणा – राजस्थान
Q.3
इंडियन फार्म फॉरेस्ट्री डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFDC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) गुड़गांव, हरियाणा
(b) गाजियाबाद, यूपी
(c) फरीदाबाद, हरियाणा
(d) राजकोट, गुजरात
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: गुड़गांव, हरियाणा
Q.4
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) गुड़गांव, हरियाणा
(b) गाजियाबाद, यूपी
(c) फरीदाबाद, हरियाणा
(d) राजकोट, गुजरात
(e) हिसार, हरियाणा
Answer: गुड़गांव, हरियाणा
Q.5
महाभारत युद्ध में मारे गए लोगों की शांति के लिए पांडवों ने हरियाणा के किस स्थान पर 'जल तर्पण' किया था?
(a) पेहवा
(b) देवसर
(c) बुर्हरा
(d) पिंडारा
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: पेहवा
Q.6
हरियाणा में चैत्र चौदस मेला इसके तट पर आयोजित होता है।
(a) ययाति तीर्थ
(b) हव्या तीर्थ
(c) सरस्वती तीर्थ
(d) वराहा तीर्थ
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: ययाति तीर्थ
Q.7
हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्विट्जरलैंड के साथ कौशल प्रशिक्षण, पर्यटन व डेयरी क्षेत्र में सहमति व्यक्त की?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
(e) उत्तर प्रदेश
Answer: हरियाणा
Q.8
हार्को बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) कमल गुप्ता
(b) हर्ष मोहन
(c) श्री राहुल उप्पल
(d) अरविंद यादव
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: अरविंद यादव
Q.9
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कौन बने?
(a) प्रीतम ग्रोवर
(b) प्रवीण काम्बोज
(c) प्रवीण अंसारी
(d) प्रवीण अन्त्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: प्रवीण अन्त्री
Q.10
हरियाणा में कितने प्लाज्मा बैंक हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: 6
Q.11
हरियाणा में लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें कौन-कौन सी हैं?
(a) अंबाला व हिसार
(b) कुरुक्षेत्र व सिरसा
(c) अंबाला व गुड़गांव
(d) अंबाला व सिरसा
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: अंबाला व सिरसा
Q.12
बालू के डिब्बे युक्त मैदान का विस्तार मुख्यतः हरियाणा के किन जिलों में है?
(a) हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व झज्जर
(b) सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व झज्जर
(c) फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व झज्जर
(d) रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व झज्जर
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व झज्जर
Q.13
गिरीपाद मैदानों की सामान्य ऊँचाई कितनी है?
(a) 200–275 मीटर
(b) 100–175 मीटर
(c) 300–375 मीटर
(d) 400–475 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: 300–375 मीटर
Q.14
पंचायती राज दिवस पर कितने गाँवों को लाल डोरा मुक्ता योजना के तहत संपत्ति कार्ड मिले?
(a) 1408 गाँवों के 116579 लोग
(b) 1308 गाँवों के 126579 लोग
(c) 1208 गाँवों के 196579 लोग
(d) 1308 गाँवों के 176579 लोग
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: 1308 गाँवों के 176579 लोग
✅✨ और Mock Tests, Notes व Updates के लिए जुड़े रहें:
🔗 https://hsscbykrsirji.blogspot.com/?m=1
📲 http://whatsapp.com/channel/0029VbAKuS5FSAsum9DtoS35
Comments
Post a Comment
👉 अपने सुझाव या प्रश्न नीचे लिखें। हम जल्दी reply करेंगे!
✅ कृपया मर्यादित भाषा में कमेंट करें।
✅ आपके कमेंट से हमें और बेहतर सामग्री बनाने की प्रेरणा मिलती है!